latest Post

भारत अरब साझेदारी सम्मेलन

भारत-अरब साझेदारी सम्मेलन का 5वां संस्करण मस्कट, ओमान में आयोजित:

14-15 दिसंबर, 2016 के मध्य पांचवें भारत-अरब साझेदारी सम्मेलन (5th India-Arab Partnership Conference) का आयोजन ओमान की राजधानी मस्कट में किया गया।

इस सम्मलेन का आयोजन ओमान विदेश मंत्रालय, अरब लीग सचिवालय, भारतीय विदेश मंत्रालय, अरब देशों में वाणिज्य एवं उद्योग मंडलों के जनरल संघ (GUCCIAC) और अरब बिजनेस फेडरेशन (FAB)  के सहयोग से किया गया. सम्मलेन का थीम 'आईटी के क्षेत्र में नवाचार और सहयोग की दिशा में भागीदारी' था। इस साझेदारी सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण भाग आर्थिक सहयोग और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देना है। सम्मेलन में लगभग 500 अरब और भारतीय सरकारी अधिकारी, शिक्षाविद्, व्यावसायी और निवेशक हिस्सा लिए। ज्ञातव्य है कि ‘चौथा भारत-अरब साझेदारी सम्मेलन’ का आयोजन 26-27 नवंबर, 2014 को नई दिल्ली में हुआ था।

भारत में अरब देशों के निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योग संगठन फिक्की ने विदेश मंत्रालय और अरब लीग की मदद से एक संयुक्त टास्क फोर्स गठित करने का प्रस्ताव किया। सम्मेलन में अरब देशों को झारखंड, मध्य प्रदेश तथा आंध प्रदेश ने अपने यहां व्यापार तथा निवेश की संभावनाओं से रुबरू कराया।

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला तथा आंध्र प्रदेश के आर्थिक विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे कृष्णा किशोर सम्मेलन में अपने अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

About Rahul sahu

Rahul sahu
Recommended Posts × +

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Bundelimedia.com

 Bundelimedia.com